Downlaod App

गूगल ग्‍लास क्‍या-क्‍या कर सकता है जानिए यहां

गूगल ग्‍लास जिसे हम चमत्‍कारी चश्‍मा भी कहते है, गूगल द्वारा बनाया गया गूगल ग्‍लास अगले साल तक मार्केट में मिलना शुरु हो जाएगा। देखने में भले ही गूगल ग्‍लास छोटा हो लेकिन इसमें जीपीएस, इंटरनेट सर्फिंग के अलावा वीडियो रिकार्डिंग और फोटो कैपेचरिंग का फीचर दिया गया है।

गूगल ग्‍लास में तकनीक के साथ इसकी डिजाइन का भी खास ध्‍यान रखा गया है ताकि लोग इसे साधारण ग्‍लास की तरह पहन सके, इसके लिए गूगल ने 5 अलग अलग कलर ऑप्‍शन के साथ गूगल ग्‍लास को बाजार में उतारने की योजना बनाई है। इसके अलावा गूगल में कई खास फीचर दिए गए है आईए नजर डालते हैं गूगल ग्‍लास में 10 बेहतरीन फीचरों पर :

 
  1.  गूगल ग्‍लास में वॉयस कमांड दिया गया है
    गूगल ग्‍लास में वॉयस कमांड का फीचर दिया गया है यानी आप बोलकर कोई भी निर्देश दे सकते हैं। जैसे मान लीजिए आपको गूगल ग्‍लास से रिकार्डिंग करनी हैं तो टच करने की बजाए आपको बस रिकार्डिंग शब्‍द बोलना होगा ग्‍लास अपने मन से रिकार्डिंग करने लगेगा।
  2. गूगल ग्‍लास एंड्रायड प्‍लेटफार्म पर रन करता है  गूगल ग्‍लास में एक छोटी सी स्‍क्रीन दी गई है जिसमें आप इंटरनेट सर्फिंग के अलावा कई दूसरे फीचरों का प्रयोग कर सकते हैं। गूगल ग्‍लास मोबाइल के एंड्रायड ओएस पर रन करता है।

  3. वीडियो रिकार्ड करने के अलावा फोटो भी खींच सकते हैंगूगल ग्‍लास में न सिर्फ वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं बल्‍कि फोटो भी कैपेचर कर सकते हैं, ग्‍लास की मदद से इन वीडियो को हम दुबारा देख भी सकते हैं।

  4. आसानी से ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं
    गूगल ग्‍लास की मदद से आप टैबलेट और स्‍मार्टफोन के जैसे आसानी से ऑनलाइन इंटरनेट सर्च कर सकते हैं।
  5. गूगल ग्‍लास की मदद से आप जानकारी शेयर भी कर सकते हैंगूगल ग्‍लास में इनबिल्‍ड कैमरा फीचर दिया गया है साथ में माइक्रोफोन और स्‍पीकर भी लगा हुआ है यानी आप जो भी वीडियो गूगल ग्‍लास में रिकार्ड करेंगे उसे इंटरेनट में शेयर भी कर सकते हैं।
  6. वीडियो रिकार्ड करने के साथ उसे कभी भी देख सकते हैं गूगल ग्‍लास में न सिर्फ वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं बल्‍कि उसे आप कभी भी लाइव देख सकते हैं।
  7. 5 कलर ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है गूगल ग्‍लास
    गूगल ग्‍लास में 5 अलग अलग कलर ऑप्‍शन दिए गए हैं, ब्‍लैक, ग्रे, ब्‍लू, रेड और व्‍हाइट जिनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी कलर पसंद कर सकते हैं। गूगल के को फाउंडर सर्गेई ब्रिन के अनुसार बाजार में गूगल ग्‍लास की कीमत 81372 रुपए के करीब होगी यानी अंतराष्‍ट्रीय बाजार में ये 1,500 डॉलर में मिलेगा । गूगल ने 2010 में बनाना शुरु किया था गूगल ग्‍लास



SponsoredTweets referral badge

Downloading

Get our toolbar!

Total Pageviews